school में बच्चों की पढाई और अन्य Activity के बारे में पता करने के लिए पेरेंट्स-टीचर मीटिंग सबसे सही तरीका होता है
questions रखे तैयार
मीटिंग से पहले अपने बच्चें से जुड़े प्रश्न तैयार रखे,चाहे तो एक list बनाकर भी रख सकते है
बच्चें से बात भी है ज़रूरी
मीटिंग में जाने से पहले अपने बच्चे से भी जरुर पूछे की उसके पास teacher के लिए कोई प्रश्न हे क्या
उनका साथ है ज़रूरी
यदि संभव हो तो बच्चे को भी साथ
लेकर
जाना चाहिए
positive हो तरीका
पेरेंट्स होने के नाते आपके पास अपने बच्चे की चिंताए होना स्वाभाविक है,पर इसे पॉजिटिव तरीके से कहे
बातों पर हो ध्यान
teacher
की बातों को ध्यान से सुने ,बीच में ना टोके ,यदि कोई सवाल हो तो रुक कर पूछे
फ़ोन का ले सपोर्ट
यदि आपके कोई प्रश्न या problems हैं, तो मीटिंग के बाद teacher से कॉल करने में संकोच न करें
खुलकर करे बात
आपके बच्चे के बारे में teacher के विचार किसी भी तरह के हो सकते है,इसलिए खुलकर बात करे और कुछ छुपाये नहीं
ना भूले thanks कहना
teachers के समय और उनकी मेहनत के लिए thanks देना न भूलें। वे आपके बच्चे की शिक्षा में अहम् भूमिका निभाते हैं।
More Story
Bachchon se kabhi na kare chillakar baat : hote hai ye 7 gambhir parinam
Click Here