लारा दत्ता 90वे के दशक की top अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी acting से खूब जलवा बिखेरा था 

2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, और वह second महिला थीं जिन्होंने यह खिताब जीता

2003 में "अंदाज" फिल्म से शुरुआत की , और तब से कई सफल फिल्मों में काम किया है,"भागम भाग", "नो एंट्री", "पार्टनर", "हाउसफुल" 

लारा दत्ता की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी है जिसका नाम "बीगी बसांती एंटरटेनमेंट" है।

हाल ही में, लारा ने राजनीति में आने की बात करते हुए कहा कि वे "जनता की सेवा" करना चाहती हैं

 लम्बे ब्रैक के बाद लारा फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली है 

जल्द ही लारा वेलकम टू द जंगल ,रणनीति-बालाकोट एंड बियॉन्ड,और रामायण जैसे बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी 

इसी बीच लारा का इंडस्ट्री में फीस की असमानता को लेकर गुस्सा फूटा 

 हाल ही में दिए intervew में उन्होंने कहा,महिलाये पुरुषों से कई गुना मेहनत करती है पर फीस में पीछे रह जाती है 

 लारा,नितीश तिवारी की ''रामायण'' में कैकई के रोल से चर्चा में बनी है 

बंद होने की कगार पर : कपिल शर्मा शो