एल. के. आडवाणी  का जन्म कराची के सिंधी परिवार में 8 नवम्बर 1927 में हुआ था

पिता का नाम  किशनचंद आडवाणी तथा माता का नाम श्रीमती ज्ञानी देवी था

भारत-पाकिस्तान बँटवारे में यह परिवार पाकिस्तान से मुंबई आ कर बस गया.

इनकी शादी कमला देवी से 1965 हुई ,जिनसे बेटा  जयंत और बेटी प्रतिभा हुई  

राजनीति की शुरुआत 1942 में कराची  आर.एस.एस. के स्वयंसेवी के रूप में की

1951 में जनसंघ के गठन के साथ उन्हें दिल्ली के जनसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया

1984 में आडवाणी को B.J.P. का नया अध्यक्ष घोषित किया गया.

वे “भारत के उप-प्रधानमंत्री” बने. पर प्रधानमंत्री नही बन सके

भारत रत्न देने की घोषणा के साथ ही वह फिर चर्चा में है 

पढ़ें कौन है भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर 

Caption