करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. 2016 में उनका तलाक हो गया. करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों - समायरा और कियान को अकेले ही बड़ा किया.
–
करिश्मा कपूर ने अपने तलाक के बाद अपने दो बच्चों, समैरा और कियान को अकेले ही पाला। उन्होंने एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक समर्पित मां की भूमिका भी बखूबी निभाई