हम अक्सर गुस्से में बच्चों को कुछ ऐसा कह जाते जो उनके लिए सही नहीं होता 

बच्चे मन के बहुत कोमल होते है उनसे हमेशा प्यार से पेश आये और ये 6 बातें कभी नहीं कहे 

तुमसे अच्छा तो तुम्हारा दोस्त है:  दूसरों से तुलना  करने पर उनका आत्मविश्वास कम होता है

1

तुम कभी नहीं बदल पाओगे": इन बातों से  बच्चे हार मान सकते हैं 

2

"तुम बहुत बेवकूफ/गलत हो": नकारात्मकता   से बच्चों के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

3

"मुझे तुमसे कोई फर्क नहीं पड़ता": बच्चों को यह महसूस होना जरूरी है कि आप उनसे प्यार करते हैं 

4

में तुम्हारी वजह से परेशान हु ": अपनी problems के लिए बच्चों को दोषी न ठहराएं

5

तुम्हें मेरी बात माननी होगी": बच्चों को अपनी राय रखने और निर्णय खुद लेने दे 

6

इन बातों को अनदेखा कर हमें बच्चों के साथ सम्मान और विनम्रता से पेश आना चाहिए 

जब बच्चे बात करें तो उनका ध्यान से सुनें और उनकी बातों को समझे 

बच्चों को खुलकर अपना बचपन enjoy करने दे और हमेशा सपोर्टिव रहे

jhuth kyon bolte hai bachche ? aadat kaise chhudayen

More Story