बच्चों को बचपन से ही saving की आदत डालना उनके भविष्य के लिए खास तोहफ़ा है 

सबसे पहले बच्चों को MONEY की इम्पोर्टेंस बताना चाहिए जो उन्हें saving करने में हेल्प करेगा 

बच्चों को एक सुंदर सी गुल्लक लाकर दे और रोज़ या फिर हफ्ते में एक बार उन्हें उसके लिए पैसे दे 

SHOPING जाते वक्त बच्चों को अपने साथ ले जाये और बताये की कैसे बचत करते हुए चीज़े खरीदे 

उनके बर्थडे या किसी खास मौके पर  पैसे देकर उन्हें इसे काम की चीज़ लेने को कहे  

छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करना ,जैसे कोई खिलौना खरीदना या किसी ट्रिप पर जाना।

 बच्चों  को बचपन से ही चर्च करने और बचाने के बीच संतुलन बनाना को जरूरी और गैर-जरूरी चीजों के बीच अंतर समझाएं।

उन्हें अपने सामान की कद्र करना सिखाये और बताएं कि चीजों को बर्बाद करना गलत है और इससे पैसे की बर्बादी होती हैl

बच्चों के साथ पैसे के बारे में खुलकर बात करें। अपनी बचत के बारे में उन्हें बताएं।

बैंकिंग के बारे में जरुरी जानकारी दें और उन्हें बैंक में ले जाकर उनके खाते में पैसे जमा करने दें।साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के  बारे में भी  बताए 

More Story

Bachcho se kabhi na kare chillakar baat : hote hai ye 7 gambhir parinam