बच्चों के साथ सही तरीके से व्यवहार करना गहरे रिश्तों का आधार है,इसका असर उनके मानसिक व शारीरिक विकास  पर होता है 

    डर पैदा करने वाला ना हो,बल्कि लाड़ प्यार से सीख देने वाला हो 

आपका व्यवहार 

बच्चो के साथ किया गया व्यवहार आपकी पहचान बनता है ,इसीलिए उनके साथ वैसा ही व्यवहार करे जैसा आप उनसे उम्मीद करते है |

आपका व्यवहार 

,हमें चाहिए की हम शांति से अपने बच्चे की बातों को सुने और उन्हें समझे | ताकि उन्हें बुरी संगत से बचा सकें 

समय दें 

बच्चे पोधे की तरह नाजुक होते है,हम उन्हें जिस दिशा में मोडेंगे वह उसी तरफ बढ़ चलेंगे तो उन्हें बातों बातों में दुनियादारी सिखाएं 

दुनियादारी

उनकी आदतों में बदलाव कर ,उनके खेलने ,खाने ,सोने ,पढने के समय को निश्कित करें  उन्हें अनुशासन सिखा सकते है

अनुशासन

बच्चे जब हमसे कोई सवाल करते है तो हम उन्हें समझाने के बजाये चिल्ला देते है या फिर टालते है ,ऐसा ना  करें बल्कि उनके प्रश्नों का सही और संवेदनशील उत्तर दे

सवालों का समाधान

क्या जरुरी है बच्चे की हर बात मानना ?

यह भी पढ़ें