हर लड़की के लिए ससुराल, एक नया घर और एक नई शुरुआत होती है। यहां नए रिश्ते बनते हैं और उन्हें मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है। कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्तों में दरार पैदा कर सकती हैं। इसलिए, ससुराल में रहते हुए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें और sasural me na kare ye galtiya . तो आइये जानते हैं ऐसी 8 गलतियाँ कभी भी नहीं करना चाहिए
Table of Contents
1 - अपनी मर्जी न थोपें:
हर FAMILIY के अपने रीति-रिवाज और नियम होते हैं। और हम भी उस घर के नए सदस्य होते है ,तो हमे चाहिए की हम शांति से उस घर का माहौल , नियम ,कायदे -कानून समझे . ससुराल में रहते हुए इनकी RISPECT करना बहुत जरूरी है। अपनी मर्जी को थोपने के बजाय, धीरे-धीरे अपने विचारों को समझाएं और परिवार के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करें।
2 - तुलना ना करें:
अपने मायके और ससुराल की COMPERISION करना RELATIONSHIP को खराब कर सकता है। क्योंकि हमारी प्रवत्ति होती है की हम सदा ही अपने द्वारा fallow किये जा रहे नियम को श्रेष्ठ मानते है , जो टकराव का कारण बनता है . हमेशा याद रखें की हर घर का अपना माहौल होता है। ससुराल को अपना घर मानें और उसके अनुसार ढलने की कोशिश करें। और sasural me na kare ye galtiya घर का माहौल ठीक बना रहे .
3 - बात-बात पर बहस न करें:
सबसे बड़ी समस्या ये होती है की हम अपने स्तर पर सही होते है और सामने वाला अपने स्तर पर सही होता है , और यही बात वहास का रूप ले लेती है .हमे ध्यान रखना है की तनातनी की स्तिथि से बचें क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर बहस करना रिश्तों में STREES पैदा कर सकता है। शांति से बातचीत करें और अपनी बात को समझाने का प्रयास करें। इसीलिए sasural me na kare ye galtiya
4 - अन्य सदस्यों के बारे में न बोलें:
sasural me na kare ye galtiya क्सयोंकि सुराल के अन्य सदस्यों के बारे में बुरा बोलना या उनकी निंदा करना किसी भी तरह से सही नहीं है। में तो कहती हूँ की हमेशा सभी से समान व्यवहार करना चाहिए या कह सकते है की किसी की भी आधी रोटी में दाल नहीं झेलना चाहिए .खासकर ससुराल में तो बिलकुल नहीं क्यों की आपको एक साथ कई रिश्ते निभाना पड़ता है . इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।और परिवार में आपकी इमेज ख़राब हो सकती है |
5 - घर के कामों में हाथ बटाएं:
घर के कामों में हाथ बटाना न केवल आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगा बल्कि आपको भी खुशी देगा। इससे परिवार के सदस्य भी आपकी प्रशंसा करेंगे।बनते कोशिश अपना काम बिना किसी FAMILIY MEMBER के मदद के ही ख़त्म कर ले ,इससे आपके काम,की भी बढाई होगी | इससे आपके मन में भी जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है .
6 - पति के सामने परिवार वालों को नीचा ना दिखाएं:
अपने पति के सामने ससुराल वालों को नीचा दिखाना आपके रिश्तों को बिगाड़ सकता है। जिससे पति तनाव ग्रस्त होगा और उसका असर काम और व्यवसाय पर पड़ेगा . साथ ही साथ आपके रिश्तों में खटास होगी. इससे आपके पति और उनकी FAMILIY के बीच तनाव पैदा होता है।और घर का माहोल NEGATIVE बन सकता है , साथ ही इसका असर आपकी फॅमिली पर भी पड़ेगा . ससुराल वालों के द्वारा आपके माता पिता से बदतमीजी भी की जा सकती है .इसीलिए sasural me na kare ye galtiya जिससे आपके माता पिता को भी नीचा देखना पड सकता है .
7 - अधिक स्वतंत्रता की मांग न करें:
ससुराल में रहते हुए आपको कुछ LIMITS के अंदर रहना होता है ।इसलिए इस बात को अपनाते हुए ज्यादा आज़ादी की मांग न करे क्युकी कभी-कभी ऐसा करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. हमे समझना होगा की शादी के बाद हर लड़की के जीवन की नयी शुरुआत होती है और येही वह समय है जिसको आपने धीरज रखकर अपनी समझदारी का उपयोग कर लिया तो आपका वैवाहिक जीवन सफल से सफलतम रहेगा .
8 - अपने माता-पिता से ज्यादा बातें न करें:
अपने माता-पिता से बातें करना जरूरी है लेकिन ससुराल में रहते हुए उनके साथ ज्यादा TIME बिताना आपके पति को UNSAFE FEEL करा सकता है।इसलिए दोनों परिवारों में BALENCE बनाए रखना ज़रूरी है। इससे आपके ज़रूरी कामो को निपटने में देरी भी हो सकती है ,जो विवाद का कारण बन सकता है . मायके बात करते समय ये ध्यान रखे की ससुराल में होने वाली छोटे मोती विवादित बातों को वहाँ ना बताये .
वैसे तो यह अपना ही घर है पर शुरुआत में ससुराल में रहना एक कला है। थोड़े से समझौते और प्यार से आप अपने ससुराल में खुशहाल जीवन बिता सकती हैं।
ससुराल में खुश रहने के लिए अपनाये ये कुछ SIMPEL TIPS
simple tips apnakar sasural me na kare ye galtiya
ससुराल के सभी सदस्यों का सम्मान करें और उनके बातों का आदर करें।
खुले दिल से बात करें। अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखें और दूसरों की बात सुनने की कोशिश करें।
नए परिवेश में ढलने की कोशिश करें। ससुराल के रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करने की कोशिश करें।
हमेशा POSSITIVE रहें और PROBLEMS को आसानी से डील करे ।
अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखें, लेकिन परिवार के साथ भी रहे ।
घर के कामों में मदद करें और परिवार के सदस्यों का SUPORT करे
रिश्तों को मजबूत बनाने में समय लगता है। धैर्य रखें और लगातार प्रयास करें।
अपनी भावनाओं को अपने पति और ससुराल वालों के साथ खुलकर साझा करें।
ALSO READ -: BETI KE PERIOD START HONE SE PAHLE 8 BAATE JARUR BATAYEN
FAQs
1. ससुराल में कैसे ढलें?
ससुराल में ढलने के लिए धैर्य और समझदारी की जरूरत होती है। आप ये करके आसानी से ढल सकती हैं:
2. ससुराल में सास-बहू का रिश्ता कैसा होता है?
सास-बहू का रिश्ता अक्सर अलग होता है। आपस में सम्मान और समझदारी रखें।
3 . ससुराल में पति का परिवार कैसे होता है?
हर परिवार का अपना माहौल होता है। कुछ परिवार अधिक खुले होते हैं, जबकि कुछ अधिक रूढ़िवादी। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताकर उनके बारे में जानें।
4 . ससुराल में रहते हुए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
तुलना न करें,बात-बात पर बहस न करें,अपने पति के सामने परिवार वालों को न नीचा दिखाएं|
5 . ससुराल में खुश कैसे रहें?
ससुराल में खुश रहने के लिए धैर्य, समझदारी और प्यार की जरूरत होती है। परिवार के साथ समय बिताएं, उनके रीति-रिवाजों का सम्मान करें और ससुराल को अपना घर मानें।
6 . ससुराल में होने वाली समस्याओं का समाधान कैसे करें?
ससुराल में होने वाली समस्याओं का समाधान RELAXE तरीके से करना चाहिए। बातचीत के माध्यम से आप अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ सकती हैं।
Pingback: Apne Friends ko kabhi na batayen ye baat
Pingback: perents ke separation ke baad bachche ki parvarish kaise kare -