dilip kumar ki biography | दिलीप कुमार का जीवन परिचय

भारतीय सिनेमा में ट्रेजेडी किंग के नाम से famous dilip kumar बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता थे ,वह अपने दौर के सबसे व्यस्त एक्टर थे | इमोशनल सीन में जान डाल देने वाली एक्टिंग की वजह से उन्हें ट्रेजेडी किंग कहा गया ,भारतीय hindi सिनेमा में यादगार एक्टिंग की वजह से उन्हें फ़िल्मी दुनिया का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के सम्मान के अलावा उन्हें पद्म भूषण ,पद्मश्री,और पकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए -इम्तियाज़ से भी नवाजा जा चूका है | इसके अलावा उन्होंने वर्ष २००० से २००६ तक राज्यसभा सदस्य के रूप में काम किया |

बायोग्राफी ऑफ़ dilip kumar

Table of Contents

जन्म और मृत्यु

दिलीप कुमार का जन्म 11 decamber 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में लाला ग़ुलाम सरवर के यंहा हुआ था,उनके बचपन का नाम मोहम्मद युसुफ़ खान था |

98 साल की उम्र में हमने फ़िल्मी दुनिया के नायब सितारे को खो दिया,7 जुलाई 2021 को मुबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई |

dilip kumar biography

शुरुआती जीवन

dilip kumar का शुरुआती जीवन तंगहाली में गुजरा १२ भाई बहनों का बड़ा परिवार था, ओर उनके पिता लाला ग़ुलाम सरवर फल बेचकर अपने परिवार का गुज़ारा करते थे |विभाजन के वक्त उनका परिवार मुंबई आकर बस गया,पिता के व्यवसाय में घाटा होने से उन्होंने पुणे की एक कैंटीन में काम करना शुरू किया जहा पर देविका रानी की नज़र dilip kumar पर पड़ी जिन्होंने दिलीप जी को अभिनेता बना दिया महज २५ साल की उम्र में दिलीप कुमार

देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन गए | देविका रानी ने ही युसुफ़ खान से बदलकर उनका नाम दिलीप कुमार रखा था

शिक्षा

दिलीप जी की शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है पर उनकी प्रारंभिक और स्कूल की पढाई नासिक में रहकर पूरी की है उसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई आकर बस गया

शादीशुदा जिंदगी

dilip kumar ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शायरा बानो से 1966 में 44 साल की उम्र में शादी की थी वहीँ शायरा जी की उम्र २२ साल थी | दोनों की शादी ओर ऊम्र में फासल उस समय लोगों के लिए चर्चा का विषय थी, वही dilip kumar ने दूसरी शादी आसमां रहमान से 1980 में की पर ये शादी केवल 2 साल ही चल पाई |

कैरियर

पांच दशक से भी ज्यादा लम्बे कैरियर में dilip kumar ने 60 से भी कम फिल्मो में काम किया |उन्होंने बोम्बे टोकिज़ द्वारा बनी फिल्म जो 1944 में  आई फिल्म ज्वार -भाटा से अपने अभिनय की शुरुआत की ,हालाँकि उनकी यह फ़िल्म हिट नहीं हो पाई ,दिलीप जी की पहली हिट फिल्म 1947  में जुगनु थी जिससे वह पोपुलर स्टार बन गए|फिर उनकी सफ़लता को जैसे पंख ही लग गए इसके बाद उन्होंने 1949 में राजकपूर साहब के साथ अंदाज़,अमित जी के साथ शक्ति जैसी हिट फिल्मे दी |दीदार {1951} और  {१९५५} देवदास जैसी फिल्मो में गंभीर अभिनय के कारण ही इन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाने लगा,साथ ही राम-श्याम जैसी comedy ड्रामा फिल्म में उनके डबल रोले को काफ़ी सराहना मिली |

             1970,1980,1990 में dilip kumar के फ़िल्मी कैरियर में गिरावट देखने को मिली|दिलीप जी की आखरी फिल्म किला भी परदे पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी|

          इसके बाद दिलीप जी ने 2000 से 2006 तक भारत संसद के उच्च सदन के राज्यसभा सदस्य के रूप में काम किया |

पहली फ़िल्म

बोम्बे टॉकीज द्वारा बनी फिल्म ज्वार-भाटा दिलीप साहब की बतौर अभिनेता पहली फिल्म थी जिसके निर्देशक अमय चक्रवर्ती थे और यह फिल्म 7 जुलाई 1944 को रिलीज हुई थी |

आखरी फ़िल्म

सिनेमा जगत में लगभग 2 दशक तक राज करने के बाद जब 70 के दशक में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र जैसे कलाकारों की एंट्री भारतीय सिनेमा में हुई तो दिलीप जी को फिल्मो के ऑफर आना कम हो गए ,इस दौर में उनकी लगभग सभी फिल्में  फ्लॉप रही फिर 5 साल तक ब्रेक लेने के बाद  1981 में बनी क्रांति फ़िल्म से धमाकेदार वापसी की |

इसके बाद दिलीप जी अधिकतर रोल अपनी उम्र के हिस्साब से ही चुनते थे,उनकी आखरी हिट फिल्म सौदागर थी,1998 में अपने कैरियर की लास्ट फिल्म किला करने के बाद उन्होंने फिल्म इंड्रस्ट्री से संन्यास ले लिया |

अवार्ड और अचीवमेन्ट

1991 में पद्मभूषण

1993 में filmfair लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

1994 में दादा साहब फाल्के अवार्ड

1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ सम्मान

ये सम्मान पाने वाले दिलीप जी भारत के दुसरे व्यक्ति थे पहली बार ये सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाईं को मिला था

2015 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान दिया गया 

फ़िल्मी जगत के सबसे ज्यादा फिल्म्फैर dilip kumar के नाम है |

interesting फेक्ट्स

  • इनका असली नाम यूसफ़ खान था 
  • पहली फिल्म ज्वर-भत्ता
  • 1980 में मुंबई के शेरिफ नियुक्त
  • फूटबालर बनना था सपना
  • वर्ल्ड book of रिकॉर्ड द्वारा समानित
  • मधुबाला ओर वेजन्तिमाला के साथ नाम जुड़ा 
  • आखिरी फिल्म ‘किला’
  • इसके बाद दिलीप जी अधिकतर रोल अपनी उम्र के हिस्साब से ही चुनते थे,
  • उनकी आखरी हिट फिल्म सौदागर थी,
  • 1998 में अपने कैरियर की लास्ट फिल्म किला करने के बाद उन्होंने फिल्म इंड्रस्ट्री से संन्यास ले लिया |
dilip kumar biography

दिलीप कुमार की 10 हिट फिल्मे

1-जुगनु,

2-आन,

3-अंदाज़,

4-राम-श्याम

5-गंगा-जमना

6-मुगल-ए-आज़म

7-सौदागर

8-कर्मा

9-क्रांति

10-विधाता

11 – गोपी , उनकी 10 सबसे ज्यादा हिट फिल्मे थी|

also read:- neetu singh ki biography

FAQ

1-dilip Kumar की पहली फिल्म कौन सी थी?

– Dilip Kumar की पहली फिल्म ‘ज्वार-भत् थी

2-उनका सबसे पोपुलर कैरेक्टर कौन सा है?

-उनका सबसे प्रसिद्ध अभिनय ‘मुग़ल-ए-आज़म’ है, जिसमें वे सलीम का किरदार निभाते हैं।

3-Dilip Kumar की आखरी फिल्म कौन सी थी?

-उनकी अंतिम फिल्म किला थी,।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Bachchon Ko Saving sikhane Ke 9 Aasan Tareke Apni Saas Se Bhulkar Bhi Na Kahe ye 6 baten Amazing Facts about shabana aazmi Amazing Facts About Aishwarya Rai Nanand Ki In 6 Baton Ko Hamesha Kare Ignore Kise Dekhkar Hosh Kho Bethte The shammi Kapoor Kyu Lagai Thi Raj Kapoor Ne Is Actor Ko Fatkar kyo hai Big-B , Pankaj Tripathi ke fan BHAIJAAN KE HAI YE 6 KHAS DOST BIG B Ki 4 Baton Ne Kaise Barbad Kiya Mukesh Khanna ka Career